छतीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक भर्ती के लिए साढ़े तिन लाख फॉर्म ,27 अगस्त को परीक्षा होगी | CG Vyapam maila Supervisor latest news |
विभाग ने बताया है की छतीसगढ़ में निकली महिला सुपरवाइजर के पद के लिए साढ़े तिन लाख आवेदन मिले है विभाग ने बताया है की छतीसगढ़ महिला अच्छे से सिलेबस के हिसाब से तैयारी कर रहे है इस बार एग्जाम सरल होगा |
छतीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक की भर्ती 27 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी | पर्यवेक्षक ( परिसीमित सीधी भर्ती ) के तहत 220 पद है | खुली भर्ती के करीब तिन लाख फार्म मिले है | जबकि परिसीमित सीधी भर्ती के लिए 35 हजार आवेदन मिले है |
सुपरवाइजर भर्ती के लिए राज्य में करीब साढ़े आठ सौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर ( raipur) जिले में करीब 37 हजार परीक्षार्थी हैं। इसके तहत पहली पाली में 89 और दूसरी पाली के लिए 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। पिछले दिनों व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। वेबसाइट से निकाले गए admit card में यदि अभ्यर्थी का फोटो नहीं आता है, तो वे अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जाए।
एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करे –https://vyapam.cgstate.gov.in/node/Admit%20Card
टेलीग्राम में ज्वाइन हेतु क्लिक करें –https://t.me/jobaelrt